Children of poor will take hi-tech education with new technology
महाराजगंज सीवान अनुमंडल मुख्यालय स्थित उमाशंकर प्रसाद हाईस्कूल सह इन्टर कालेज में 4 लाख 3 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित द्वार एवं उन्नयन स्मार्ट क्लाॅस का उद्घाटन स्थानीय विधायक हेमनारायण साह के द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पाण्डेय ने की। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि स्मार्ट क्लासेस हाईटेक जमाने की नई तस्वीर है।
स्कूल में शिक्षा की तस्वीर बदल रही है।अब कक्षाओं में छात्रों को पढ़ाई पहले से ज्यादा सुलभ व हाईटेक हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के सभी स्कूलों में ब्लैकबोर्ड के जगह प्रोजेक्टर्स, शिक्षक के हाथ मे चौक के जगह पर स्टाइल्स, डिवाइस और छात्रों के हाथ मे पेन पेंसिल के जगह रिमोट कंट्रोल आ गये है। यह बदलते भारत मे डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है। यह विकासशील देश में शिक्षा की नई तस्वीर है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधकरणी समिति के सदस्य ई०प्रमोद रंजन ने कहा कि अब जमाना स्मार्ट हो गया है।
ऐसे में परंपरागत तरीके से उपर उठकर तकनीक का सहारा लेना जरूरी है। स्मार्ट क्लासेस में बच्चे तकनीकी रूप से दक्ष होंगे। उन्होंने विधायक द्वारा कराये गए कार्यो के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य खोभरी सिंह, मायादेवी, प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पाण्डेय,शिक्षक पार्वती राय,कलीम मियां, अमरेंद्र सिंह, राजकिशोर कुमार,रश्मि सिंह,संतोष कुमार साह,मधु द्विवेदी,संतोष कुमार, अलका रंजन,दीनानाथ पाण्डेय, संजीत द्विवेदी,हरेन्द्र बैठा और मानकेस्वर पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment