प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना के बच्चों ने डीएम से की मुलाकात
गोपालगंज:प्रधानमंत्री बाल देखरेख योजना से लाभान्वित 5 बच्चों ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह भेंट योजना के तहत तय प्रक्रिया का हिस्सा रही। जिले में इस प्रक्रिया का नियमित पालन हो रहा है।

कोविड-19 महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया, उनके संरक्षण और सहयोग के लिए यह योजना चलाई जा रही है। जिला पदाधिकारी समय-समय पर इन बच्चों से मिलते हैं। उनकी पढ़ाई, मानसिक स्थिति, सामाजिक और आर्थिक हालात की जानकारी लेते हैं। साथ ही उन्हें जरूरी मार्गदर्शन भी देते हैं।

मंगलवार की मुलाकात में डीएम ने बच्चों से उनके भविष्य के लक्ष्य और पढ़ाई को लेकर बातचीत की। उन्हें प्रोत्साहित किया। उपहार और किताबें दीं। सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पाण्डेय, सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा, दिलीप कुमार, अमरेश कुमार साह और महेश कुमार मौजूद रहे। जिला प्रशासन बाल संरक्षण और संवर्धन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।