Categories: Home

विशेष अभियान चला कर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पिलायी जायेगी विटामिन ए की दवा

23 से 26 दिसंबर के बीच होगा अभियान का संचालन
7.25 लाख बच्चों का दवा पिलाने का है लक्ष्य

अररिया(बिहार)जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिये जाने को लेकर विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है. अभियान का संचालन 23 से 26 दिसंबर के बीच किया जायेगा. इसके तहत नौ माह से लेकर पांच साल तक के उम्र के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी. जिले में कुल सात लाख 25 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सिविल सर्जन रूपनारायण कुमार ने बताया विटामिन ए की कमी के कारण बच्चे लगातार बीमार पड़ते हैं. बच्चों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने सहित उन्हें आंखों से जुड़ी समस्या से बचाने के लिये अभियान खासा महत्वपूर्ण है.

7.25 लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य:
जिले में विटामिन ए अनुपूरण कार्यक्रम का संचालन 23 से 26 दिसंबर के बीच किया जायेगा. अभियान के तहत नौ माह से लेकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की छमाही खुराक पिलायी जायेगी. विभागीय तौर पर इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश है. सिविल सर्जन डॉ रूपनारायण कुमार ने बताया वैसे बच्चे जिन्हें नियमित टीकाकरण के क्रम में विगत चार माह के दौरान खसरे का टीका या बूस्टर डोज के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई गयी है. उन बच्चों को अभियान के तहत दवा की खुराक नहीं पिलायी जायेगी. अभियान के तहत जिले के 7.25 लाख बच्चों का दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि नौ से ग्यारह माह तक के बच्चों को 01 एमएल दवा की खुराक पिलायी जायेगी. तो 12 से 60 माह तक के बच्चों को दो एमएल दवा की खुराक दिया जाना है.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दी जाएगी खुराक :
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने बताया कि विटामिन ए अनुपूरण कार्यक्रम जिले में 23 से 26 दिसंबर के बीच संचालित किया जाना है. वहीं 25 दिसंबर को राजकीय अवकाश होने के कारण स्थानीय स्तर पर सुविधानुसार एक दिन अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है. इस संबंध में माइक्रोप्लान तैयार करने व सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. दवा पिलाने के लिए आशा कार्यकर्ता प्रथम दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर, दूसरे दिन गृह भ्रमण, तीसरे दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर व चौथे दिन गृह भ्रमण करने की कार्ययोजना तैयार करेंगी. साथ ही, इस दौरान आरोग्य दिवस सत्रों के लिए आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी अपना तिथिवार माइक्रोप्लान अभियान के सात दिन पहले अपने संबंधित विभाग व वरीय अधिकारियों को सौंपेगे. कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न हो, अभियान के तहत इस बात का खास ख्याल रखा जाना है.

अभियान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का होगा अनुपालन:
बच्चों का दवा पिलाने के दौरान आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मास्क व ग्लव्स का उपयोग अनिवार्य रूप करेंगे. इसके लिये सभी एएनएम व आशा कर्मी को जरूरी प्रशिक्षण संबंधित पीएचसी के स्तर से दिया जायेगा. अभियान के दौरान अगर किसी बच्चे में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखते हैं. तो अभिभावकों को तत्काल उसकी जांच नजदीकी पीएचसी में कराने की सलाह देगी. कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए बनाये गये कंटेनमेंट जोन में फिलहाल अभियान का संचालन नहीं किया जायेगा.

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

बिहार में राजद की बनेगी सरकार : मुरारी दास त्यागी

अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…

4 days ago

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में माघर विद्यालय की छात्राओं नें परचम लहराय

भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…

5 days ago

लकड़ी नवीगंज पुलिस की कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में दहशत

लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…

5 days ago

सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी के तहत साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…

5 days ago

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के चेहल्लुम में शामिल हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…

2 weeks ago

राजश्री डेयरी के प्रथम वर्षगांठ पर पशुपालकों के बीच जार का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…

3 weeks ago