सिवान(बिहार)राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल, मघरी में वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा और ग्रेजुएशन डे का आयोजन हुआ। यह दिन बच्चों के शैक्षणिक सफर का अहम पड़ाव रहा। नर्सरी से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ रिपोर्ट कार्ड लेने पहुंचे। स्कूल कैंपस में बच्चों की चहक और उत्साह देखने लायक था।हर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई।
प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर सबसे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार देने की भी घोषणा हुई।अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई। शिक्षकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। स्कूल की अकादमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह ने कहा कि यह परिणाम शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 33% से कम अंक लाकर एडमिशन लेने वाले बच्चे अब 90% से अधिक अंक ला रहे हैं।
विद्यालय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अभिभावकों का आभार जताया। कहा कि हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। उप प्राचार्या रीना तिवारी ने शिक्षकों की सराहना की। बच्चों के परिश्रम की भी तारीफ की।रिपोर्ट कार्ड लेने के बाद बच्चे ग्रेजुएशन डे सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाते नजर आए। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment