सिवान(बिहार)राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल, मघरी में वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा और ग्रेजुएशन डे का आयोजन हुआ। यह दिन बच्चों के शैक्षणिक सफर का अहम पड़ाव रहा। नर्सरी से 11वीं तक के छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ रिपोर्ट कार्ड लेने पहुंचे। स्कूल कैंपस में बच्चों की चहक और उत्साह देखने लायक था।हर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई।
प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर सबसे अधिक अंक लाने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार देने की भी घोषणा हुई।अभिभावकों ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई। शिक्षकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। स्कूल की अकादमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह ने कहा कि यह परिणाम शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में 33% से कम अंक लाकर एडमिशन लेने वाले बच्चे अब 90% से अधिक अंक ला रहे हैं।
विद्यालय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अभिभावकों का आभार जताया। कहा कि हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे। उप प्राचार्या रीना तिवारी ने शिक्षकों की सराहना की। बच्चों के परिश्रम की भी तारीफ की।रिपोर्ट कार्ड लेने के बाद बच्चे ग्रेजुएशन डे सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाते नजर आए। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment