Home

किशनगंज के सीएचओ को परिवार नियोजन के बारे में मिला प्रशिक्षण

अस्थायी माध्यम में अन्तरा एवं छाया बेहतर उपाय: आरपीएम
नवनियुक्त सीएचओ को क्षेत्रीय स्तर पर दिया दिया जा रहा है प्रशिक्षण: प्रियंका
विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में “फैमिली प्लानिंग कार्नर” पर अस्थायी साधनों की उपलब्धता: विनय

किशनगंज(बिहार)क्षेत्रीय स्तर पर अंतिम दिन किशनगंज के नवनियुक्त सीएचओ के लिए परिवार नियोजन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तमान समय में परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी साधनों का प्रचलन काफ़ी बढ़ गया है। ऐसे में ग्रामीणों तक सभी तरह की अस्थायी साधनों की जानकारी के लिए जागरूकता पैदा करने की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की होती है। इसको लेकर किशनगंज के 21, कटिहार के 5 जबकि शेष पिछले प्रशिक्षण के दौरान शामिल नहीं होने वाले सीएचओ को शहर के निजी होटल में जपाइगो के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी विनय गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल,क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी,आरपीएमयू के कर्मी श्याम कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

अस्थायी माध्यम में अन्तरा एवं छाया बेहतर उपाय: कैशर इक़बाल
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल ने बताया कि आज के समय में परिवार नियोजन के अस्थायी माध्यमों में अन्तरा एवं छाया सबसे बेहतर विकल्प के रूप में उभरा हुआ है। आम नागरिकों द्वारा इसके इस्तेमाल करने की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखी गई है। इसमें अन्तरा इंजेक्शन तीन महीने के लिए गर्भ निरोधक का कार्य करता है, जबकि छाया साप्ताहिक गोली है जो प्रत्येक सप्ताह गर्भ निरोधक के तौर पर हर महिलाएं इस्तेमाल कर सकतीं हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है व किसी भी सामान्य महिला द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

नवनियुक्त सीएचओ को क्षेत्रीय स्तर पर दिया दिया जा रहा है प्रशिक्षण: प्रियंका
क्षेत्रीय आशा समन्वयक प्रियंका कुमारी ने कहा कि प्रमंडल के सभी जिलों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थापित सीएचओ को परिवार नियोजन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी सीएचओ को अन्तरा एवं छाया के इस्तेमाल करने का तरीका एवं अस्थायी माध्यमों की जानकारी दी गई। परिवार नियोजन में अपनाए जाने वाले अस्थायी साधनों में के बारे में तरह-तरह भ्रांतियां फ़ैली हुई है, हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। इसके लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक, सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं से जानकारी ली जा सकती है।

विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में “फैमिली प्लानिंग कार्नर’ पर अस्थायी साधनों की उपलब्धता: विनय
जपाइगो के क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी विनय गुप्ता ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए अस्थायी गर्भ निरोधक के तौर पर अन्य प्रकार के कई विकल्प भी उपलब्ध हैं। अन्य विकल्पों के रूप में कॉपर-टी, माला-एन की गोलियां, इजी पिल्स के अलावा पुरुषों के लिए कंडोम सबसे बेहतर साधन के रूप में अपनाया जा रहा है। परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी या सलाह लेने के लिए सभी प्रखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य केंद्रों में “फैमिली प्लानिंग कार्नर” खोला गया है। जहां प्रशिक्षित जीएनएम या एएनएम द्वारा जानकारी व साधन उपलब्ध कराई जाती है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

1 week ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

3 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

4 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago