Home

अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार चुने, तब होंगी जनता का विकास :प्रशांत किशोर

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर कॉलेज परिसर में रविवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव सभा में शामिल हुए।इस दौरान समर्थकों उनको फूल का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद प्रशांत किशोर में उपस्थित जन समूह को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में संगीत के माध्यम से बिहार के बदहाली को बदलाव के माध्यम से दूर करने का संदेश दिया।

वही प्रशांत किशोर ने अपने सम्बोधन की शुरुआत जय जय बिहार का नारा लगवा कर किया।इसके बाद उन्होंने ने भीड़ से भरे लोगों  से बिहार में बदलाव कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार बनाने पर बात रखी। उन्होंने ने अपने चालीस मिनट के सम्बोधन में कहा की भ्र्ष्टा नेताओं को जिताएंगे तो अफसर बात नहीं सुनेगे और जनता को लूटेंगे ही। उन्होंने ने कहा की बिजली सड़क के नाम पर नीतीश कुमार को वोट दिया था, उन्होंने बिजली और सड़क की व्यवस्था कर दिया। मोदी जी को हिन्दू मुसलमान के नाम वोट दिया तो अयोध्या में राम मंदिर बन गया, आप लोग कभी भी रोजगार और शिक्षा के नाम वोट नहीं दिया, जब आप शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के नाम पर सरकार बनाएँगे तब ना रोजगार मिलेगा।

भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय बिहार बदलाव सभा को सम्बोधित करते हुए

उन्होंने ने कहा कि लालू जी सबसे अच्छे पिता है,जो अपने नवी फेल बच्चे को बिहार का राजा बनाने में लगे है, एक आप लोग है की पांच किलो अनाज पर वोट दे देते है, वह भी पांच किलो के नाम पर चार किलो ही अनाज मिलता है। उन्होंने ने कहा की चुनाव में नेता लोग पैसा देते है तो मना मत कीजिए पैसा ले लीजिए, वह पैसा आपके ही का पैसा है, जिसे राशन कार्ड, दाखिल ख़ारिज के नाम पर रिश्वत लेकर ली गई है। लेकिन मतदान करते वक्त अपने बच्चों के भविष्य के लिए सरकार बनाए नहीं तो कोई मोदी, नीतीश, लालू और प्रशांत किशोर आपके बच्चों का भविष्य नहीं बनाएगा।

प्रशांत किशोर ने सीवान की जनता से किया बड़ा वादा, कहा-दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा।बिहार बदलाव सभा में प्रशांत किशोर को सुनने और एक झलक पाने के लिए महिलाए और युवा उत्साहित देखे गए। इस उत्साहित महिलाओं और युवाओं ने प्रशांत किशोर के सम्बोधन के दौरान जय जय बिहार के नारे के साथ ही ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।इधर प्रशांत किशोर के कार्यकताओं द्वारा स्टाल लगाकर सदस्य तथा दस रूपया लेकर परिवार लाभ कार्ड बना रहे थे।

वही महाराजगंज, गोरेयाकोठी, दारौंदा, जीरादेई सहित जिले अन्य विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों द्वारा अपने अपने पोस्टर बैनर लगा रखे थे। प्रशांत किशोर के आने से पहले भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय, प्रियंका सिंह, जयकरण महतो, रामप्रताप कुशवाहा, रामदुलार वर्मा,उर्मिला सिंह,अभिषेक सिंह,मनोज भारती,माधुरी सिंह कुशवाहा, नूर आलम सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक कुमार ने किया। इस मौके पर राहुल कुमार, राजन कुमार, दिविका देवी, सुनीता देवी, प्रियंका देवी, चाँदमा राम, मनोज राम,बादल यादव, बुलेट सिंह सहित हजारों लोग शामिक रहे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

पौष मास अमावस्या पर सोनपुर के वंदना घाट पर हुआ गंगा आरती

छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…

6 hours ago

डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान

जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…

7 hours ago

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…

3 days ago

निःशुल्क सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 11मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…

3 days ago

पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने की उठी मांग

छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…

5 days ago

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…

2 weeks ago