बनियापुर(सारण)करोना वायरस की महामारी को लेकर संपूर्ण भारत लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है । ऐसी आपदा की स्थिति में आम जनता को खाद्य पदार्थ उचित समय पर उचित मूल्य पर मिले इसके लिए जन वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने, कालाबाजारी को रोकने के लिए बनियापुर प्रखंड के
बनियापुर(सारण)करोना वायरस की महामारी को लेकर संपूर्ण भारत लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है । ऐसी आपदा की स्थिति में आम जनता को खाद्य पदार्थ उचित समय पर उचित मूल्य पर मिले इसके लिए जन वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने, कालाबाजारी को रोकने के लिए बनियापुर प्रखंड के अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने प्रखंड स्तर पर जांच अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत कन्हौली मनोहर के पीडीएस दुकानदार मुन्नी देवी के खाद्य पदार्थ स्टोर पर जांच किया गया । जिसमें यह पाया गया कि बचे हुए स्टॉप और वितरण में अंतर पाया गया । समय पर उपभोक्ताओं को उनका अनाज वितरण नहीं किया गया इस संबंध में जांच रिपोर्ट तैयार कर सदर एसडीओ छपरा को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु पीडीएस दुकानदार मुन्नी देवी के खिलाफ भेजा जा रहा है
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>।
अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने सब्जी के थोक बाजार पैगंबरपुर का भी दौरा किया और थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया कि अगर वे उचित मूल से ज्यादा मूल्य पर खुदरा विक्रेताओं को सब्जी बेचेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । यही नहीं उन्होंने बनियापुर प्रखंड के सभी किराना खुदरा दुकानदारों को भी सचेत किया कि वे अपने दुकान के सामने सरकार द्वारा निर्धारित किराना वस्तुओं का मूल का लिस्ट दुकान के सामने चिपकाए और उसी रेट पर आम जनता को खाद्य पदार्थों के सामानों का बिक्री कें । निर्धारित मूल्य से ज्यादा ग्राहकों से अगर उसूल किया गया , कालाबाजारी किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्रोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए बाजार में आम जनता के लिए मांग और आपूर्ति की सरकार द्वारा पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाएगा, उन्होंने आश्वासन दिया।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment