भगवानपुर हाट(सिवान)थाना क्षेत्र के सागर सुल्तानपुर के टोले मलिकपुरा गांव के रहमत अंसारी ने अपने पड़ोसी आसमा बीबी पति अजमत अंसारी,नूरजहां बेगम पति सहमत अंसारी व फातमा बेगम पति कदीर अंसारी के खिलाफ अवर निबंधक बसंतपुर के कार्यालय में आवेदन देकर कहा है कि गैर हिस्सेदार आमना खातून पति पीर मोहम्मद मियां ग्राम चकिया परगना गोआ थाना मसरख जिला सारण ने गलत तरीके से पैतृक संपत्ति में हिस्सा बताकर ग्राम ,पोस्ट सागर सुल्तानपुर गलत तरीके से बताकर मुझे परेशान करने के लिए दो अगस्त 18 को बसंतपुर निबंधन कार्यलय में सारे तथ्यों को छिपाकर सरकारी राजस्व को नुकसान करते हुए निबंधन कराया। निबंधन दस्तावेज में ग्राम सागर सुल्तानपुर थाना संख्या 348 के खाता संख्या 385 सर्वे संख्या 4498 रकबा दो कट्ठा तीन धुर खाली दिखाकर सोलह धुर जमीन रजिस्ट्री कराया गया है।जबकि उक्त सोलह धुर मिलाकर एक कट्ठा डेढ़ धुर जमीन में मेरा मकान है।साथ ही खाता संख्या 385 सर्वे संख्या 4647 रकबा बारह कट्ठा सात धुर में एक कट्ठा तीन धुर जमीन रजिस्ट्री कराया गया है जिसमे आवासीय मकान लेखधारी लोगो का है।इस प्रकार से तथ्यो को छुपा कर सरकार के राजस्व को छती पहुचाया गया है।
बसंतपुर सीवान थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव की एक महिला के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना 28 जून सुबह की बताई गयी है।अपहृता के पति ने बुधवार को बसंतपुर थाने में आवेदन दे कांड संख्या 228/19 दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की 28 जून की सुबह मेरी पत्नी घर से कहीं चली गई।काफी खोजबीन व पड़ताल के दौरान पता चला की मेरी पत्नी की बात हमेशा दो मोबाइल नंबर पर होती थी।उसके बाद मैंने उक्त नंबर पर बात किया तो बात करने वाले ने कहा की तुम्हारी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है।दर्ज प्राथमिकी में उक्त मोबाइल के अज्ञात धारक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
भगवानपुर हाट(सिवान)थाना क्षेत्र के मोरा के मठिया गांव से वारंटी गिरफ्तार।गिरफ्तार वारंटी स्व. दरोगा पर्वत का पुत्र राजाराम पर्वत बताया गया है। इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रात्रि में गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी पर कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ था। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को जेल भेजा गया।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment