Homeकृषिदेशबिहार

बीज वितरण 4 दिन में पूरा करें, पराली जलाने पर कार्रवाई

बक्सर:जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, गरमा बीज वितरण और अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गरमा बीज वितरण का कार्य चार दिनों के भीतर पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बचे 1045 किसानों का ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा कराने का आदेश दिया गया।

पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती बरतने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं में किसान समन्वयक और किसान सलाहकार की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। पराली प्रबंधन के लिए हैप्पी सीडर, सुपर सीडर जैसे संयंत्रों के अधिकतम उपयोग का निर्देश दिया गया। कस्टम हायरिंग सेंटर और किसानों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा गया।

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर संध्या चौपाल आयोजित करने, प्रचार-प्रसार करने और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। फसल जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी भी किसानों को दी जाए।

लूज और नंगे तारों से हो रही घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को गहन अनुश्रवण का निर्देश दिया गया।

डुमरांव अनुमंडल में एक उर्वरक विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने खरीफ मौसम से पहले सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच कर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई करने को कहा।

भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं में व्यय प्रतिशत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया। उन्होंने सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जनवरी 2025 में जिला कृषि कार्यालय बक्सर की रैंकिंग चौथे स्थान पर रही। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी मानकों पर सुधार कर प्रथम स्थान प्राप्त करने को कहा।

किसान सलाहकार की शीघ्र नियुक्ति के लिए स्थापना उप समाहर्ता से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया। फार्मर रजिस्ट्री के लिए अपर समाहर्ता से समन्वय कर किसानों की आईडी तैयार करने की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया।