Homeखेलदेशबिहार

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तय समय में पूरा करें: डीएम

सिवान:जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक और नगर परिषद के संबंधित कर्मी शामिल हुए।

डॉ. आदित्य प्रकाश ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे शेष कार्यों को गंभीरता से लें और सक्रिय होकर तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से मृत या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाना, दोहराव खत्म करना और नए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ना इस पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है।

बीएलओ पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मतदाता सूची के डिजिटलीकरण, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और तकनीकी सहायता पर भी चर्चा हुई।

जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और तय कार्यकाल में शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में सभी निर्वाची पदाधिकारी मौजूद रहे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।