Home

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पूर्णियाँ को घोषित किया गया “धूम्रपान मुक्त जिला”

• कोटपा-2003 की धाराओं के प्रवर्त्तन की स्थिति के आधार पर हुआ मूल्यांकन
• राज्य के 16 जिलों में कराया गया था सर्वेक्षण
• धूम्रपान रोकने के लिए सरकार द्वारा तय किया गया है कानून

पूर्णियाँ:तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना द्वारा कराए गए मूल्यांकन के अंतर्गत पूर्णियाँ जिला को “धूम्रपान मुक्त जिला” घोषित किया गया है. अब जिले में कही भी बिना आदेश और तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बैनर के बिना धूम्रपान का क्रय-विक्रय कानूनन जुर्म होगा. इसके अलावा स्कूलों के आसपास,18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने इत्यादि करते हुए पाए जाने पर भी लोगों को सजा दी जाएगी.

अनुपालन सर्वेक्षण प्रतिवेदन के आधार पर हुआ घोषित :
जिला एनसीडी पदाधिकारी डॉ. भी.पी. अग्रवाल ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं के प्रवर्त्तन की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा बिहार आर्थिक अध्ययन संस्थान, पटना के माध्यम से अनुपालन सर्वेक्षण कराया गया था. इस सर्वेक्षण के आधार पर पूर्णियाँ को कोटपा-2003 की धाराओं का प्रवर्त्तन “धूम्रपान मुक्त जिला” के मानकों के अनुरूप पाया गया. इसलिए संस्थान द्वारा पूर्णियाँ को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया.

16 ज़िलों का हुआ था मूल्यांकन :
प्रवर्त्तन की स्थिति का मूल्यांकन के लिए 16 ज़िलों का चयन किया गया था. इन 16 जिला में अरवल, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा, मुंगेर, पटना, पूर्णियाँ, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, जहानाबाद, गया, सीतामढ़ी एवं सुपौल शामिल थे. सर्वेक्षण प्रतिवेदन के अनुसार 10 जिलों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया. इन 10 जिलों में पूर्णियाँ, अरवल, गया, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, सीतामढ़ी और सुपौल को कोटपा-2003 की धाराओं के अनुसार धूम्रपान मुक्त के अनुरूप पाया गया. विदित हो कि इन 16 जिलों में से 4 जिला- मधुबनी, मुंगेर, लखीसराय एवं जहानाबाद पूर्व से ही धूम्रपान मुक्त घोषित किया जा चुका है.

धूम्रपान रोकने के लिए सरकार द्वारा तय किया गया है कानून :
तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए सरकार द्वारा कानून का भी निर्धारण किया गया है. इसके लिए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा लागू किया गया है.

तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) के तहत तय किया गया कानून :

  • सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 200 रुपये की जुर्माना देय है (धारा – 4).
  • तम्बाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर 1 से 5 साल की कैद व 1000 से 5000 तक का जुर्माना देय है (धारा- 5).
  • 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अवयस्कों को तम्बाकू पदार्थ बेचने वालों को 200 रुपये जुर्माना लगाया जाता है (धारा- 6).
  • बिना चित्रित व पैकेट के 85% भाग पर मुख्य रूप से न छपे वैधानिक चेतावनी के तम्बाकू पदार्थ बेचने पर 2 से 5 साल की कैद व 1000 से 10000 तक जुर्माना लगाया जा सकता है (धारा- 7)
Nagmani Sharma

Leave a Comment

Recent Posts

हथियार के बल पर अपराधियों आभूषण की दुकान में 20 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…

13 hours ago

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

2 days ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

2 days ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

5 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

6 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

6 days ago