शिक्षक काउंसलिंग के 365 पंचायत व 33 प्रखंड नियोजन शामिल है
पटना(बिहार)सूबे के 398 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाइयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आज से काउंसिलिंग होगी। जिसमे 365 पंचायत नियोजन इकाइया एवं 33 प्रखंड नियोजन इकाइयां शामिल हैं। इन नियोजन इकाइयों में विशेष चक्र की काउंसिलिंग शिक्षा विभाग द्वारा आयोजन की जा रही है।जिसमे विभाग के मुताबिक प्रखंड नियोजन इकाइयों के कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज जिला मुख्यालय में काउंसिलिंग होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के मुताबिक प्रखंड नियोजन इकाइयों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पंचायत नियोजन इकाइयों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में काउंसिलिंग होगी।
दरअसल, जिन 398 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाइयों के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है, उनमें तीसरे चक्र के शिड्यूल के बाद भी काउंसिलिंग नहीं हो पाई थी। विशेष चक्र वाली सभी 398 नियोजन इकाइयों को एक मार्च तक मेधा सूची जिले के एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इस पर आपत्ति लेने एवं उसके निराकरण के लिए आठ मार्च तक की समय-सीमा है। काउंसिलिंग एवं नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
प्रमाण पत्रों की जांच की स्थिति की समीक्षा करेगा
ज्ञात हो कि राज्य में छठे चरण की नियुक्ति के तहत 90,762 प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति पदों के विरुद्ध 42,902 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन्हें नियुक्ति पत्र देने पर आज समीक्षा बैठक में फैसला होगा। हालाकि, विभाग ने 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र बाटने की तिथि तय कर रखी है, लेकिन अगर चयनित अभ्यर्थियों के टीईटी-सीटीईटी सर्टिफिकेट की जांच अगर पहले पूरी हो गई तो नियुक्ति पत्र 25 फरवरी के पहले भी बाटे जा सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच रिपोर्ट जिलों से शिक्षा विभाग को मिल गई है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कार्यकम पदाधिकारियों के साथ चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पदों का उपावंटन, 14 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित विशेष चक्र की काउंसिलिंग की तैयारी, 34,540 कोटि के शिक्षकों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं निजी विद्यालयों के ई-संबंधन की अद्यतन स्थिति समीक्षा करेंगे।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment