CPI ML demonstrated on various matters, submitted memorandum to the District Magistrate
वैशाली बिहार
हाजीपुर(वैशाली) भाकपा माले के बैनर तले कोविड-19गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्जनों महिलाओं,पुरुषों ने हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर से भाकपा माले जिला सचिव योगेंद्र राय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ,शीला देवी,डॉक्टर प्रेमा देवी ,बब्बन देवी ,रामबाबू भगत ,रामबाबू पासवान ,मोहम्मद खलील , पवन कुमार सिंह,के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकालकर समाहरणालय के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करके जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली को मांगों से संबंधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में तिसिऔता थाना के शाहपुर गांव में महादलित युवती किरण कुमारी के अपहरण,सामूहिक औरन दुष्कर्म और हत्या के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने,गिरफ्तार नहीं होने पर उनके चल अचल संपत्ति को जप्त करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर अभियुक्तों को 15 दिनों के अंदर सजा दिलाने,मृतिका के परिजनों को ₹2000000 मुआवजा देने,बिदुपुर थाना के बसंत पुर ककर हटा गांव में अमरजीत कुमार हत्याकांड,बिदुपुर थाना कांड संख्या 418/20 के सभी नामजदअभियुक्तों को गिरफ्तार करने,गिरफ्तार नहीं होने पर अविलंब कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने, दलितों,पिछड़ों,महिलाओं पर बढ़ते हमलों पर रोक लगाने,सामंती अपराधियों को राज्य सरकार और वैशाली पुलिस प्रशासन द्वारा मिल रहे संरक्षण को रोकने की मांग की गई।
समाहरणालय परिसर में आयोजित सभा को दीनबंधु प्रसाद,संगीता देव,अरविंद कुमार चौधरी,आशा देवी, रामनाथ प्रसाद सिंह,लाला प्रसादसिंह, राम भजन पंडित,रामजतन राय, मोहम्मद इदरीश सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा की भाजपा जदयू के राज में दलितों पिछड़ों महिलाओं अल्पसंख्यकों पर हम ले बढे हैं।नीतीश कुमार की सरकार सामंती हमलावरों को संरक्षण दे रही है इस वजह से सामंती अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है।किरण कुमारी हत्याकांड और अमरजीत कुमार हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाकपा माले समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आंदोलन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए करेगा।
रिपोर्टर- मोहम्मद शाहनवाज अता
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment