दिल्ली:क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना ने रविवार को गाजियाबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। 2011 वर्ल्ड कप में रैना के साथी रहे हरभजन सिंह ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।
पूरा देश जहां रविवार के दिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वर्गलोक जाने पर शोक मना रहा था उसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे सुरेश रैना के पिता का भी निधन का खबर आ गया। रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना ने कैंसर की बीमारी के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद जंग हारी। वह भारतीय सेना की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे और बम बनाने के एक्सपर्ट थे।
खबरों में बताया गया है कि सुरेश रैना के पिता लंबे समय से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। लंबी लड़ाई के बाद 6 फरवरी 2022 को उन्हें जंग हारी और दुनिया को अलविदा कहे दिया। इन दिनों रैना अपने गाजियाबाद स्थित घर पर ही थे और पिता की सेवा कर रहे थे। रविवार को भी उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया था।
सुरेश रैना का परिवार मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रैनावारी गांव का रहने वाला है, लेकिन 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद सुरेश रैना के दादा जी ने गांव छोड़ दिया था। उस वक्त वह गाजियाबाद के मुरादनगर में आकर बस गए थे। रैना के पिता आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते थे और वह बम बनाने के विशेषज्ञ थे।
दस हजार के वेतन में भी सुरेश रैना को बनाया क्रिकेटर
त्रिलोक चंद रैना काफी मेहनती व्यक्ति थे और उस वक्त उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपए मजदूरी मिलता था। कम वेतन के बाद भी उन्होंने बच्चों को अच्छी परिवरिश दी। उनके पास सुरेश रैना को महंगी क्रिकेट अकादमी में भेजने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था। उन्होंने बेटे का दाखिला 1998 में लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में करवाया। इसके बाद रैना ने मुड़कर पीछे नहीं देखा और आज उन्हें हर कोई जानता है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment