सारण(बिहार) छपरा से दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है।बुधवार को अहले सुबह अधिवक्ता पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। हालांकि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन चर्चा के अनुसार पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी रघुनाथ राय के 55 वर्षीय पुत्र राम आयोध्या राय और राम अयोध्या राय के युवा अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार राय के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार पिता और पुत्र एक साथ घर से छपरा शहर स्थित वकालत करने के लिए व्यवहार न्यायालय आ रहे थे। तभी पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियो ने ताबड़ तोड़ गोलियों से भून डाला ।जिससे दोनों पिता पुत्र की मौत हो गई। एक साथ पिता और पुत्र की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। फ़िलहाल पुलिस हत्या के मामले पर गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह में कचहरी के लिए घर से निकले ही थे। की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधिया पुल के पास पूर्व से घात लगाए अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार अधिवक्ता पिता और पुत्र पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें पिता और पुत्र बाइक से गिर पड़े। स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या के बात आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोर्ट के कार्य का बहिष्कार कर दिया है। जिस कारण कोर्ट में आए लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।
दोहरे हत्याकांड के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बताया की सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। त्वरित कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का पड़ोसियों से चार बीघा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। जिस कारण विपक्षियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या के मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है। जिसमें दो लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है शेष अन्य चार लोगों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment