Homeक्राईमदेशबिहार

सीएसपी संचालक से लूट, गोली मारी, तीन गिरफ्तार

चण्डी(नालंदा)चिस्तीपुर मुशहरी में 12 जून को सुबह 10:30 बजे सीएसपी संचालक सन्नी कुमार से लूट की वारदात हुई थी। अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर पैर में गोली मारी। फिर 1 लाख 20 हजार रुपए, डेल कंपनी का लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक और सीएसपी बैंक की चाभी लूट ली। सन्नी कुमार ने चण्डी थाना में मामला दर्ज कराया। एफआईआर संख्या 304/25, धारा 309 (6) भारतीय न्याय संहिता और 27 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ।

कांड के खुलासे के लिए डीएसपी हिलसा-01 के नेतृत्व में एसआईटी टीम बनी। तकनीकी और वैज्ञानिक जांच से दो अपराधी रवि कुमार और सुर्यमणि कुमार को पकड़ा गया। पूछताछ में लूट के पैसे, लैपटॉप और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद हुए। इस पर चण्डी थाना में एक और केस संख्या 317/25, दिनांक 19 जून, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ।

पूछताछ में नूरसराय थाना क्षेत्र के हत्या कांड (कांड संख्या 302/25), एकंगरसराय थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट (कांड संख्या 122/25) और एक बाइक लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ। दोनों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी चंदन कुमार को एकंगरसराय थाना ने दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। इस पर एकंगरसराय थाना में केस संख्या 149/25, दिनांक 19 जून, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे जा रहे हैं। बरामद सामानों में चार देशी कट्टा, तीन 0.315 बोर की गोली, 35 हजार रुपए नकद, डेल लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, सीएसपी बैंक की चाभी, तीन सैमसंग मोबाइल और एक ब्लू-ब्लैक पल्सर 220 बाइक शामिल है।

छापेमारी टीम में चण्डी थाना प्रभारी सुमन कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार और सुर्यमणि कुमार, दोनों की उम्र 19 वर्ष है और वे गिलानी चक, थाना चण्डी के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी चंदन कुमार, उम्र 26 वर्ष, कुण्डवा पोखर, थाना एकंगरसराय का निवासी है। वर्तमान में वह अपने ससुराल गिलानी चक, थाना चण्डी में रह रहा था।