डीडीयू-जीकेवाई पर शोध को हकेवि को मिला 76 लाख का अनुदान
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार और उनकी शोध टीम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से 76 लाख रुपए का शोध अनुदान मिला है। यह अनुदान पाँच वर्षीय अंतरविषयी अनुसंधान परियोजना के लिए स्वीकृत हुआ है।
परियोजना का शीर्षक है – ‘प्रशिक्षण की गुणवत्ता, रोजगार घटकों और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव के संबंध में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की प्रभावशीलता: एक दीर्घकालिक अध्ययन’। डॉ. देवेंद्र कुमार इस परियोजना के समन्वयक हैं। उन्होंने बताया कि इस शोध का उद्देश्य हरियाणा में डीडीयू-जीकेवाई योजना की गुणवत्ता, रोजगारपरक परिणामों और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव का मूल्यांकन करना है। यह अध्ययन ग्रामीण कौशल विकास योजना की प्रभावशीलता को समझने में मदद करेगा। साथ ही नीति निर्माण और अकादमिक विमर्श को भी दिशा देगा।
कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने शोध टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना समाज और नीति निर्माण पर सकारात्मक असर डालेगी। समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं।प्रो. सुनील कुमार, होटल एवं पर्यटन अध्ययन विभाग के डॉ. अनिल कुमार और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. निधि बागरिया विशेषज्ञ के रूप में शामिल हैं।