महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस टीम ने राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप में ‘बेस्ट टीम बॉय कोर्डिनेशन’ का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह कैंप इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा द्वारा 23 जून से 27 जून 2025 तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित किया गया।
कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अकादमिक के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम का प्रदर्शन प्रेरणादायक है। यह विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और मूल्यों को दर्शाता है।
यूथ रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिनेश चहल ने टीम के समर्पण और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने मानवता, निष्पक्षता और सेवा की भावना को मैदान में उतारा। यह कैंप युवाओं में आपदा प्रबंधन, नेतृत्व कौशल, अनुशासन और सामाजिक समर्पण की भावना जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
हकेवि की ओर से मनोविज्ञान विभाग के क्षितिज, शिक्षक शिक्षा विभाग के अमर राज और सत्यम चौबे, बी.टेक. इलेक्ट्रिकल विभाग के हेमंत तथा समाजशास्त्र विभाग के चंद्रमोहन ने भाग लिया। कैंप में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की टीमें शामिल हुईं।
हकेवि की टीम ने पूरे कैंप में अनुशासन, समर्पण और तालमेल का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पहाड़ी क्षेत्रों में राहत और बचाव की चुनौतियों को समझा। टीम ने रिवर क्रॉसिंग, ज़िप लाइनिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और टीम वर्क का प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने जीवन रक्षक तकनीकों, माउंटेन रेस्क्यू, जल राहत उपायों और मानसिक मजबूती के तरीकों की जानकारी दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रेनू यादव ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय भावना विकसित होती है।
टीम के सदस्यों ने लौटकर अन्य विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के प्रति जागरूक करने और समाजसेवा में आगे आने का संकल्प लिया।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment