Home

सीयूएच की यूथ रेडक्रॉस टीम को मिला बेस्ट कोर्डिनेशन अवॉर्ड

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस टीम ने राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप में ‘बेस्ट टीम बॉय कोर्डिनेशन’ का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह कैंप इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा द्वारा 23 जून से 27 जून 2025 तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित किया गया।

कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अकादमिक के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम का प्रदर्शन प्रेरणादायक है। यह विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और मूल्यों को दर्शाता है।

यूथ रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर प्रो. दिनेश चहल ने टीम के समर्पण और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने मानवता, निष्पक्षता और सेवा की भावना को मैदान में उतारा। यह कैंप युवाओं में आपदा प्रबंधन, नेतृत्व कौशल, अनुशासन और सामाजिक समर्पण की भावना जगाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

हकेवि की ओर से मनोविज्ञान विभाग के क्षितिज, शिक्षक शिक्षा विभाग के अमर राज और सत्यम चौबे, बी.टेक. इलेक्ट्रिकल विभाग के हेमंत तथा समाजशास्त्र विभाग के चंद्रमोहन ने भाग लिया। कैंप में हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की टीमें शामिल हुईं।

हकेवि की टीम ने पूरे कैंप में अनुशासन, समर्पण और तालमेल का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पहाड़ी क्षेत्रों में राहत और बचाव की चुनौतियों को समझा। टीम ने रिवर क्रॉसिंग, ज़िप लाइनिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार और टीम वर्क का प्रशिक्षण लिया।

प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने जीवन रक्षक तकनीकों, माउंटेन रेस्क्यू, जल राहत उपायों और मानसिक मजबूती के तरीकों की जानकारी दी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रेनू यादव ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय भावना विकसित होती है।

टीम के सदस्यों ने लौटकर अन्य विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के प्रति जागरूक करने और समाजसेवा में आगे आने का संकल्प लिया।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

2 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago