किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था पर किसानों एवं अधिकारियों से की चर्चा
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में कृषि को संसाधनों से लैस बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को डीसीएलआर महराजगंज राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया एवं लघु जल संसाधनों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की संभावनाओं का तलाश किया । इस मौके पर बीडीओ डॉ कुंदन,बीएओ बीरेंद्र मांझी तथा विद्युत विभाग के कनिय अभियंता नदीम हसन भी उपस्थित थे।
अपने इस कार्यक्रम के तहत डी सी एल आर ने सबसे पहले बी डी ओ कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार के निर्देश से अवगत कराया । उन्होंने कहा सरकार कृषि को प्राथमिकता के रूप में रखी है । किसानों को सुगमता से कृषि के अनुकूल पानी,खाद,बीज उपलब्ध हो इसकी हिदायत अधिकारियों को दी । उन्होंने प्रखंड कार्यालय स्थित वाटर लेबल यन्त्र मापक की जांच की । इसके बाद 80 के दशक में सारीपट्टी गांव में लगे वर्षों से बंद पड़े राजकीय नलकूप का अवलोकन किया जो जंगलों झाड़ियों के बीच अवस्थित है। ग्रामीणों से इसकी स्थिति की पूछताछ की ।
जिसमे स्थानीय ग्रामीण हरेंद्र सिंह,प्रभु सिंह,सतेंद्र सिंह ने अधिकारियों को बताया कि यह राजकीय नलकूप अपने स्थापना काल से ही शोभा की वस्तु बना हुआ है । ग्रामीणों ने इस नलकूप को चालू कराने तथा भूमिगत पाईप वाला नाला निर्माण की मांग की । वहीं पिपरा उप वितरणी नहर से खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नाला,पइन निर्माण के मांग की । अपने जांच के दौरान उन्होंने ब्रह्मस्थान गांव स्थित कृषि फीडर का भी जांच किया । उन्होंने किसानों को कृषि फीडर से जुड़ने की सलाह दिया ।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment