Dead body burnt after killing a young man, recovered a dead body from a deserted garden
बनियापुर (सारण) साहाजितपुर थाना क्षेत्र के पचमहल्ला दक्षिण फुलवारी से एक युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।जिस घटना की सुचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है घटना के संबंध में बताया गया है मंगलवार कि सुबह स्थानीय पंचमुहल्ला गाव के दक्षिण सुनसान बगीचा में जब लोग शौच को जा रहे थे ,जहाँ एक अधजला युवक का शव देख ग्रामीणों पुलिस को सुचना दिया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने शव के पास परे एक बैग से उक्त युवक का आधार कार्ड मोबाईल सर्विस कार्ड बरामद किया।
जिस आधार युवक शनाख्त चेतन छपरा गॉव निवासी 38 वर्षीय मिथलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है। ततपश्चात युवक के परिजनों को सुचना दिया वही अग्रेतर करवाई करते डॉग स्क्वायर्ड की टीम बुलाई गयी लेकिन उससे कोई खास सफलता नही हुई।पुलिस ने पहचान के आधार पर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया।जहा इस घटना के बाद पहुंचे परिजन दहार मार कर रोने लगे।घटना के संबंध में मृतक के पिता चेतन छपरा निवासी रामजी सिंह ने बताया कि उनका पुत्र मिथलेश कुमार सिंह तिन दिन पहले मुम्बई से ससुराल वालो के बुलाने पर ग्राइंडर की नौकरी से छुट्टी लेकर घर आया था।आने से पहले फोन पर बताया था कि ससुराल वालो से कई दिन से फोन पर झगड़ा हो रहा है।फैसला के लिए बुला रहे है। इसी सिलसिले में मुम्बई से घर आकर उसी शाम को ससुराल चला गया।जहा उसे हत्या कर जला दिया गया।
घटना में मृतक के पिता ने छ लोगो को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।दर्ज प्राथमिकी में ससुर बामदेव चैधुर पत्नी सन्ध्या देवी साला विनोद चौधर एवं राजेश चौधुर सहित उसी गाव के रंजय पाण्डेय व् राजकिशोर राय को अभियुक्त बनाया है।समाचार प्रेषण तक पुलिस ने हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी के दौरान मृतक की पत्नी संध्या देवी को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ठिकानो पर छपामारी कर रही है।वही मृतक के एक बेटी संजीता कुमारी 15 वर्ष,एक बेटा 13 वर्ष का है जिसका रो रो कर बुरा हाल है।
दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…
बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…
सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…
राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…
Leave a Comment