Categories: Home

दीपावली विशेष:अबकी दीवाली, बिना प्रदूषण वाली

  • संक्रमण काल में लोगों ने लिया सुरक्षित त्यौहार मनाने का संकल्प
  • दिवाली में नहीं उपयोग करेंगे पटाखे, रखेंगे साफ-सफाई का ध्यान
  • लोग हो रहे हैं जागरूक, समाज में फैला रहे जागरूकता
  • संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी व मास्क सबसे जरुरी

पूर्णियाँ(बिहार)हर साल दीपों का त्यौहार दीवाली सभी लोगों के लिए एक नया उत्साह और आनंद लेकर आता है. महिलाएं व पुरुष पूजा-पाठ, मिठाइयां, खरीददारी, साफ-सफाई आदि का आनंद लेते हैं तो बच्चों को पटाखों की आतिशबाजी का उत्साह रहता है. पर इस साल सभी उम्र के लोगों का एक विशेष संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर भी है. इस बार हर साल की तरह न तो ज्यादा पटाखे छूटेंगे, न ही ज्यादा लोगों से मिलना-जुलना होगा. इसकी मुख्य वजह कोरोना संक्रमण से बचाव और प्रदूषण को बढ़ने से रोकना है.

सुरक्षित त्यौहार मनाने का ले रहे संकल्प :
प्रभात कॉलोनी निवासी युवक रोहन पोद्दार ने कहा कि इस बार की दीवाली हर साल की तरह नहीं है. कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत से लोगों को परेशानी उठानी पढ़ी है और यह अभी भी जारी है. इसलिए जब तक इसकी कोई दावा या टीका नहीं आ जाता तब तक हम सभी को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सांसो में बहुत समस्या होने की जानकारी अखबारों, पत्रिकाओं, सोशल साइट्स पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से मिल रही है. इसको रोकने के लिए दीवाली के त्यौहार पर आतिशबाजी का उपयोग करने से बचना चाहिए. इस पर्व में रिश्तेदारों का आपस में मिलना-जुलना होना आम बात है पर संक्रमण को रोकने के लिए व्यक्तिगत दूरी जरूरी है. लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए और देश को इस अपातकालिक महामारी से निकलने में योगदान देना चाहिए.

न करें पटाखों का इस्तेमाल :
युवा व्यवसायी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हर साल हम दीवाली में बहुत से पटाखे जलाते थे और यह कार्यक्रम दीवाली से लेकर छठ पूजा तक चलता था. पर इस बार संक्रमण को देखते हुए हमने किसी तरह के पटाखों का इस्तेमाल न करने का निश्चय किया है. इससे न सिर्फ संक्रमण से निकलने में सहयोग होगा बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बच सकेगा. संक्रमण काल ने हमें पर्यावरण की महत्वत्ता को समझाया है. हमें हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिए कि स्वच्छ पर्यावरण का हमारे स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ता है. इसलिए हर किसी को पटाखों के प्रयोग से परहेज करना चाहिए.

लोग हो रहे सतर्क व समाज में फैला रहे जागरूकता :

अभिमन्यु कुमार ने कहा कि कोरोना से उबरने के लिए लोगों की सतर्कता एवं जागरूकता जरूरी है. लॉक डाउन खुलने के बाद से हमारे दुकान में आ रहे सभी लोगों को हमारे द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं को जागरूक रखने की जानकारी दी जा रही है. हमारे घर के आसपास के लोगों को भी हम इसके लिए जागरूक करते हैं. भीड़ इकट्ठा न करना, हमेशा मास्क का उपयोग करना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि को लोगों को गंभीरता से लेने और उपयोग करने की जानकारी दे रहे हैं. अखबारों और विभिन्न सोशल साइट्स पर नियमित संक्रमण से बचाव के लिए जरुरी उपायों की जानकारी दी जाती है. लोगों को इसे गंभीरता से लेने और उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.

त्यौहार के समय संक्रमण से बचाव के लिये करें ये उपाय:

  • लोगों से आपसी मेल-मिलाप के वक्त शारीरिक दूरी का ध्यान रखें.
  • हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें.
  • थोड़े-थोड़े समयांतराल बाद हाथों की सफाई साबुन या सैनिटाइजर से करते रहें.
  • जहां-तहां थूकने से परहेज करें.
  • बार-बार अपने नाक, कान, मूंह आदि को छूने से बचें.
Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

6 days ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago