पूर्णियाँ(बिहार)हर साल दीपों का त्यौहार दीवाली सभी लोगों के लिए एक नया उत्साह और आनंद लेकर आता है. महिलाएं व पुरुष पूजा-पाठ, मिठाइयां, खरीददारी, साफ-सफाई आदि का आनंद लेते हैं तो बच्चों को पटाखों की आतिशबाजी का उत्साह रहता है. पर इस साल सभी उम्र के लोगों का एक विशेष संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर भी है. इस बार हर साल की तरह न तो ज्यादा पटाखे छूटेंगे, न ही ज्यादा लोगों से मिलना-जुलना होगा. इसकी मुख्य वजह कोरोना संक्रमण से बचाव और प्रदूषण को बढ़ने से रोकना है.
सुरक्षित त्यौहार मनाने का ले रहे संकल्प :
प्रभात कॉलोनी निवासी युवक रोहन पोद्दार ने कहा कि इस बार की दीवाली हर साल की तरह नहीं है. कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत से लोगों को परेशानी उठानी पढ़ी है और यह अभी भी जारी है. इसलिए जब तक इसकी कोई दावा या टीका नहीं आ जाता तब तक हम सभी को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को सांसो में बहुत समस्या होने की जानकारी अखबारों, पत्रिकाओं, सोशल साइट्स पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से मिल रही है. इसको रोकने के लिए दीवाली के त्यौहार पर आतिशबाजी का उपयोग करने से बचना चाहिए. इस पर्व में रिश्तेदारों का आपस में मिलना-जुलना होना आम बात है पर संक्रमण को रोकने के लिए व्यक्तिगत दूरी जरूरी है. लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए और देश को इस अपातकालिक महामारी से निकलने में योगदान देना चाहिए.
न करें पटाखों का इस्तेमाल :
युवा व्यवसायी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हर साल हम दीवाली में बहुत से पटाखे जलाते थे और यह कार्यक्रम दीवाली से लेकर छठ पूजा तक चलता था. पर इस बार संक्रमण को देखते हुए हमने किसी तरह के पटाखों का इस्तेमाल न करने का निश्चय किया है. इससे न सिर्फ संक्रमण से निकलने में सहयोग होगा बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बच सकेगा. संक्रमण काल ने हमें पर्यावरण की महत्वत्ता को समझाया है. हमें हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिए कि स्वच्छ पर्यावरण का हमारे स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ता है. इसलिए हर किसी को पटाखों के प्रयोग से परहेज करना चाहिए.
लोग हो रहे सतर्क व समाज में फैला रहे जागरूकता :
अभिमन्यु कुमार ने कहा कि कोरोना से उबरने के लिए लोगों की सतर्कता एवं जागरूकता जरूरी है. लॉक डाउन खुलने के बाद से हमारे दुकान में आ रहे सभी लोगों को हमारे द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं को जागरूक रखने की जानकारी दी जा रही है. हमारे घर के आसपास के लोगों को भी हम इसके लिए जागरूक करते हैं. भीड़ इकट्ठा न करना, हमेशा मास्क का उपयोग करना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि को लोगों को गंभीरता से लेने और उपयोग करने की जानकारी दे रहे हैं. अखबारों और विभिन्न सोशल साइट्स पर नियमित संक्रमण से बचाव के लिए जरुरी उपायों की जानकारी दी जाती है. लोगों को इसे गंभीरता से लेने और उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं.
त्यौहार के समय संक्रमण से बचाव के लिये करें ये उपाय:
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment