Homeदेशबिहार

पटना के लिए नई ट्रेनों की मांग, सांसद सिग्रीवाल ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

नई दिल्ली:महाराजगंज, बिहार से सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लोकसभा में नियम-377 के तहत पटना तक नई ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र महाराजगंज, जो सारण (छपरा) और सिवान जिलों में आता है, वहां के लोगों को पटना तक कार्यालीन समय के अनुसार रेल यात्रा की सुविधा नहीं मिल रही है। सांसद ने चार नई ट्रेनों के संचालन की मांग की। पहली, सिवान दरौंदा-महाराजगंज-मशरख होते हुए पटना के लिए डीएमयू, मेमू, ईएमयू या नमो भारत ट्रेन।

दूसरी, सिवान से चैनवा, एकमा, दाउदपुर, कोपा-सम्होता, छपरा होते हुए पटना के लिए डीएमयू, मेमू, ईएमयू या नमो भारत ट्रेन। तीसरी, मशरख जंक्शन से बसंतपुर, महाराजगंज, दरौंदा, चैनवा, एकमा, कोपा-सम्होता, छपरा होते हुए पाटलिपुत्रा/पटना जंक्शन तक डीएमयू, मेमू या ईएमयू ट्रेन। चौथी, गोरखपुर से सिवान, एकमा, छपरा होते हुए पाटलिपुत्रा/पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन। उन्होंने रेल मंत्री से इन ट्रेनों के संचालन की मांग की, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।