Home

अररिया में डेंगू के बढ़ते मामलों पर प्रभावी रोक को लेकर विभागीय प्रयास जारी

डेंगू से बचाव के लिए नगर प्रशासन की मदद से फॉगिंग की जा रही है
जिले में अब तक 37 संक्रमित मरीज मिले, फिलहाल सभी का सेहत सामान्य
विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरूक करने की मुहिम में जुटा है विभाग

अररिया(बिहार)जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विभागीय प्रयास जारी है। पीएचसी स्तर पर डेंगू की जांच व इलाज का इंतजाम उपलब्ध कराया गया है। सदर अस्पताल अररिया व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में पूर्व से 10 बेड क्षमता वाला विशेष डेंगू वार्ड संचालित किये जा रहे हैं।सूचना के अनुसार एसडीएच फारबिसगंज में बने विशेष डेंगू वार्ड में इलाज के लिये एक मरीज को भर्ती किया गया था। जिसकी सेहत में सुधार होने के बाद उसे रिलीज कर दिया गया है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की निगरानी कर रहा है। संक्रमित सभी मरीजों को नियमित रूप से फॉलोअप किया जा रहा है।

डेंगू से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक

डेंगू से संबंधित मामलों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहरी क्षेत्रों में नगर प्रशासन की मदद से फॉगिंग की जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग स्वास्थ्य विभाग के स्तर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव को लेकर जरूरी एहतियाती उपायों पर अमल जरूरी है। इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले में फिलहाल 37 लोग हैं संक्रमित

जानकारी मुताबिक अब तक जिले में कुल 37 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 02 मरीज बाहरी जिले से संबद्ध हैं। वहीं अब तक अररिया में 07, फारबिसगंज में 15, रानीगंज में 01, नरपतगंज में 09, भरगामा में 01, सिकटी में 01 डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं। डेंगू मरीज मिलने के बाद प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर नजदीक के 500 से अधिक घरों में फॉगिंग किया जा चुका है। नरपतगंज व फारबिसगंज के सिमराहा में मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को उक्त स्थानों पर फॉगिंग कराया गया है।

रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत करायें जांच

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लगातार बुखार की शिकायत रहने व कमजोरी महसूस होने पर नजदीकी सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच के लिये आम लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों में विशेष सत्र आयोजित करते हुए स्थानीय लोगों को डेंगू के खतरे व बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने डेंगू मरीजों को अधिक से अधिक पानी, ओआरएस घोल, नींबू पानी, नारियल पानी का सेवन करने की सलाह उन्होंने दी। इसके अलावा उन्होंने अधिक से अधिक प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह दी है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

14 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

14 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

14 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

15 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

3 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

5 days ago