पंच-सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने किया डीएम से अलाव जलवाने की मांग
हाजीपुर(वैशाली)जिले में दो दिनों से चल रही शीतलहर एवं कंप कंपाती ठंड के बीच प्रखंड स्तरीय अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं होने पर पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरि मंगल राय ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रखंड क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त कर जिला पदाधिकारी वैशाली से अविलंब अलाव एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण कराए जाने की मांग किया है।
उन्होंने कहा है कि इस शीतलहर में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकारी अलाव एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण होनी चाहिए थी जिससे गरीब असहाय लोगों को ठंडी में राहत मिलती।लेकिन प्रखंड एवं अंचल पदाधिकारी पूरी तरह से लापरवाह है। कंबल वितरण तो दूर एक अलावा की व्यवस्था अब तक नहीं कराया जा सका।उन्होंने कहा कि भीषण ठंड सेराहत के लिए अपने पंचायत बखरी बराई में कई जगहों पर निजी खर्च से अलाव लगाया है।
वहीं जाफर पट्टी पंचायत से वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रवक्ता सुबोध पटेल,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ प्रभारी भुवनेश्वर सिंह राम नाथ जयसवाल आदि ने भी पंचायत में अलाव जलाने की मांग डीएम वैशाली से किया है तथा कहा है कि इस ठंड में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय राजापाकर पूर्णतः निष्क्रिय है।
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अनेक गरीब असहाय ठंड में कंपकंपाती हुए किसी तरह रात काट रहे हैं लेकिन इनके लिए कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है।इन लोगों ने भी डीएम वैशाली से प्रखंड के पंचायतों में गरीबों के बीच कंबल वितरण कराने तथा अलाव लगवाए जाने की पुरजोर मांग किया है।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment