Homeदेशबिहारविविध

पुलिस लाइन का डीआईजी और एसएसपी ने किया निरीक्षण

छपरा:पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण क्षेत्र नीलेश कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ.कुमार आशीष ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र छपरा का निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रागार, परिवहन शाखा, मेस, बैरक और अस्पताल का दौरा किया। बैरकों में साफ-सफाई, सुविधाएं और जवानों के रहने की व्यवस्था देखी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से बातचीत की। उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने कर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने और जनता के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया।

नव नियुक्त सिपाहियों के लिए कक्षाएं, मेस किचन शेड, वाहन पार्किंग और खेल मैदान के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने का आदेश दिया गया। प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा गया ताकि नए सिपाहियों को बेहतर प्रशिक्षण और रहने की सुविधा मिल सके।