तेजस्वी यादव ने मार्च महीने में शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात की है। वे उनका हालचाल जानने गए थे। लेकिन सूत्रों की मानें को आरजेडी की तरफ से शरद को कह दिया गया है कि उनको पार्टी राज्यसभा भेजेगी।
बिहार(पटना)लंबे दिनों से बीमार चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री व एलजेडी प्रमुख शरद यादव का स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।ऐसे में वे जल्द सक्रिय राजनीति में वापस आ सकते हैं। चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्हें राज्यसभा भेज सकते हैं।दरअसल, इस वर्ष जुलाई को बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं। जिसमें से दो सीटें बीजेपी (BJP), एक सीट जेडीयू (JDU) और दो सीटें आरजेडी (RJD) के पास जाएगी।ऐसे में आरजेडी से शरद यादव को राज्यसभा भेजने की चर्चा तेज हो गई है।
नीतीश की पार्टी ने समाप्त कर दी थी सदस्यता
दरअसल, शरद यादव के राज्यसभा का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है।मालूम हो कि 2017 में नीतीश कुमार महागठबंधन से जब एनडीए में आए थे तो शरद यादव ने उनका साथ देने से मना कर दिया था। इसके बाद उनकी पार्टी जेडीयू की तरफ से उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करा दी गई थी।
मंत्री पारस को आवंटित कर दिया गया बंगला
ऐसे में शरद यादव ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी।तब शरद यादव को कहा गया था कि जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे सरकारी बंगले में रह सकते हैं। मामला अभी भी कोर्ट में लंबित पड़ा है।लेकिन जल्द शरद यादव का कार्यकाल समाप्त होने वाला है।दिल्ली के 7 तुगलक रोड पर स्थित सरकारी बंगले को उनको खाली करना होगा। यह बंगला केंद्रीय मंत्री एवं RLJP प्रमुख पशुपति पारस (Pashupati Paras) को आवंटित हो चुका है।
ध्यान देने वाली बात है कि कुछ समय पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने दिल्ली में शरद यादव से उनके आवास पर पहुच मुलाकात की थी व हालचाल जाना था। उस दौरान मांझी ने मीडिया से कहा था कि शरद लंबे समय से बीमार हैं।इलाज में उनके काफी रुपये खर्च हो चुके हैं।ऐसे में उन्हें दिल्ली में रहने के लिये उनके पास कोई दूसरा घर भी नहीं है।अब उनको सरकारी घर खाली करना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कही थी ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा था, ” मैं लालू यादव एवं नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा की शरद यादव के सरकारी बंगला को बचाएं। उनको राज्यसभा भेजें। वे सक्रिय राजनीति में लौटेंगे तो उनकी तबियत भी ठीक हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार मांझी की आरजेडी और जेडीयू से बात हुई थी।”
वहीं, तेजस्वी यादव ने मार्च महीने में दिल्ली में शरद यादव से दिल्ली में मुलाकात की है।वे उनका हालचाल जानने गए थे। लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आरजेडी की तरफ से शरद यादव को कह दिया गया है कि उनको पार्टी राज्यसभा इस साल जुलाई में भेजेगी। लालू अपने पुराने मित्र शरद यादव की मदद करने जा रहे हैं।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment