Homeदेशबिहारशिक्षा

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री प्राइमरी किट का वितरण

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हिलसर के परिसर में प्री प्राइमरी किट का वितरण बीईओ राकेश कुमार ने किया।प्री प्राइमरी किट के वितरण होने के बाद अब आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे को खेल खले में शिक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।

प्री प्राइमरी किट में छोटी कुर्सी, टेबल, दरी/चटाई, झूला सेट हैं। इसके अलावे शैक्षणिक सामग्री में बिल्डिंग ब्लॉक्स, पज़ल कार्ड, स्टोरी टेलिंग कार्ड, नंबर बोर्ड, फ्लैश कार्ड, मैग्नेटिक बोर्ड, कलर पेंसिल, स्लेट आदि हैं। जबकि खेल समाग्री में सॉफ्टबॉल, कटपुतली, गुड़िया, खेल-कूद के उपकरण शामिल हैं। इस मौके आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका तथा सेविका सामग्री लेने के लिए पहुंची थी। इसके अलावे संबंधित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply