District Agricultural Officer gave surprise inspection, gave many important instructions to the workers
चौसा (मधेपुरा) शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित संयुक्त ई -किसान भवन का जिला कृषि पदाधिकारीमधेपुरा राजन बालन का विशेष दौरा हुआ। इस दौरान कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसी क्रम में ई किसान भवन के सभागार में कृषि कर्मी व जनप्रतिनिधयो के बीच विशेष बैठक आयोजित की गई ।बालम ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों का काम करेंगे। साथ ही सरकार की बहूयामी योजना को शत प्रतिशत किसानों तक स समय पहुंच सके इसके लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
बालन ने कहा कि चौसा प्रखंड से 1298 हेक्टेयर मक्का फसल क्षति का प्रतिवेदन प्राप्त है। इसके अनुरूप ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसका सत्यापन ससमय होना है।ऑनलाइन आवेदन में रकवा को डिसमिस में लिखेंगे।एक एकड़ को 100 डिसमिस में अंकित किया जाएगा।ऑनलाइन का समय निश्चित है।
9:00 बजे सुबह से 06 शाम तक ही किसान कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन कर सकेंगे।किसानो को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। वही कहा कि किसान को विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की लाभ लेने के लिए किसान पंजीयन करना जरूरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पति पत्नी को लाभ नहीं दिया जा सकता है ।
इसका ध्यान रखा जाय। इस योजना के पात्र किसानों को लाभ से बंचित नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर सोहन सिंह ने कहा कि सभी कृषि कर्मी अपने-अपने पंचायत में रहकर किसानों के हित में आवश्यक कार्यों का संपादन करेंगे ताकि किसानों को ससमय अनुदान का लाभ मिल सके। वहीं इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम सुंदर यादव, मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल, पंचायत समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार ,आत्मा अध्यक्ष विजय यादव, किसान मोहम्मद इफ्तिखार , सहायक तकनीकी प्रबंधक क्यूरी कुमारी ,लेखापाल अमित कुमार, किसान सलाहकार धीरज कुमार, पंकज कुमार ,अनुज कुमार, सुनील कुमार, मणिकांत कुमार, केशव कुमार एवम कुंज बिहारी शास्त्री आदि उपस्थित थे।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment