Categories: Home

कटिहार में पोषण अभियान की सफलता को लेकर जिला समन्वय समिति की हुई बैठक

पोषण को बढ़ावा देने संबंधी कार्य के लिये प्रखंड वार कर्मियों का समूह पुरस्कृत:
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अभियान की सफलता को ले दिये गये जरूरी निर्देश:
जिलाधिकारी ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना:

कटिहार(बिहार)जिले में संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं, किशोर व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण से संबंधित मानकों में सुधार लाने के उद्देश्य से संचालित अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अभियान की सफलता में संबंधित अन्य विभागों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने की। समन्वय समिति की बैठक में कुपोषण व एनीमिया उन्मूलन को लेकर जिले में किये जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की गयी। इससे जुड़े सूचकांक में सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान आईसीडीएस द्वारा पोषण पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करते हुए प्रत्येक परियोजना कार्यालय से संबंद्ध एक समूह को प्रोत्साहन राशि के रूप में पचास हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रखंडों को मिले पुरस्कार विजेता टीम में पांच सदस्य शामिल रहे जिसमें आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, एएनएम व महिला पर्यवेक्षिका शामिल रही। इसके साथ ही क्षेत्र में पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले गये पोषण रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंड़ी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम जीविका सहित सभी सीडीपीओ व अन्य मौजूद थे।

सामूहिक प्रयास से होगा अभियान सफल : जिलाधिकारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कुपोषण के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में जागरूकता महत्पूर्ण हथियार है। इसे जड़ से खत्म करने के लिये विभिन्न स्तरों पर सामूहिक प्रयास की जरूरत है। उन्होंने पोषण पखवाड़ा को महत्वपूर्ण बताते उचित पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये संचालित अभियान के सफल संचालन को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान पोषण ट्रैकर के अनुसार क्षेत्रीय स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों के समूह को पुरस्कृत किया जा रहा है। समूह में सेविका, सहायिका, एएनएम, आशा व महिला पर्यवेक्षिका को शामिल किया गया है। इससे अन्य लोगों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

बेहतर स्वास्थ्य के लिये उचित पोषण जरूरी : सिविल सर्जन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिये उचित पोषण का होना जरूरी है। उचित पोषाहार से स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जटिलताओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण व अनीमिया से जुड़े मामलों में कमी लाने के लिये स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग को कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है। डीपीओ आईसीडीएस सुगंधा शर्मा ने कहा कि संबंधित कर्मियों को बेहतर कार्य के लिये प्रेरित करते हुए कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत कर्मियों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक समूह को 50 हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। सभी 16 प्रखंड के 16 समूहों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पोषण अभियान के जिला समन्वयक अनमोल गुप्ता, डीपीसी पीएमएमभीवाई मनीष कुमार पोद्दार, डीटीएल कटिहार प्रदीप बोहरा, रंजीत कुमार, रंजन कुमार, सज्जन कुमार, अमीत कुमार, उज्जवल कुमार, पूजा कुमारी, साम्भव कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

5 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago