जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा घरेलू हिंसा पर विद्यालय में जागरूकता शिविर आयोजित
हुसैनगंज:जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सीवान के निर्देशानुसार तथा नालसा (NALSA) की गाइडलाइन के तहत एम.एस. हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, हुसैनगंज में घरेलू हिंसा विषयक एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोतीश कुमार सिंह एवं सचिव श्री सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न ने कहा कि घरेलू हिंसा का आशय परिवार के किसी सदस्य द्वारा दूसरे सदस्य पर किए गए शारीरिक, मानसिक, आर्थिक अथवा भावनात्मक अत्याचार से है। इसमें बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों पर होने वाले उत्पीड़न शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा निरोधक अधिनियम, 2005 के तहत इस प्रकार की हिंसा को रोकने हेतु प्रभावी प्रावधान किए गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैयद अली पंजतन ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं, और इस तरह के कार्यक्रम उनके बीच जागरूकता फैलाने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा चित्रों के माध्यम से व्यक्त किए गए संदेशों की सराहना की।
इस अवसर पर समीम हैदर, मनोज कुमार सिंह, सैयद ताकि राजा, सैयद असगर मेहंदी, सैयद मोहम्मद सुलेमान अब्बास, राकेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे