छपरा(बिहार)सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान को लेकर शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपम ने की। उन्होंने बताया कि बनियापुर प्रखंड के कराह पंचायत और सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर व कसमर पंचायत को सुपोषित ग्राम पंचायत के मूल्यांकन के लिए चुना गया है। इन पंचायतों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, पोषण वाटिका और हैंड वॉशिंग स्टेशन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय कर इन सुविधाओं को पूरा कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी केंद्रों की ओपनिंग, वृद्धि निगरानी, कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की स्थिति, नाटापन, अल्पवजन, पूरक पोषाहार, गर्म पका भोजन, टेक होम राशन के लाभार्थियों का ई-केवाईसी, 0-6 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का वजन व लंबाई की माप, आधार सत्यापन और समुदाय आधारित गतिविधियों की एंट्री शत-प्रतिशत पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
पिरामल के मास्टर ट्रेनर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पहले 1000 दिनों में गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने पौष्टिक आहार के महत्व की जानकारी दी। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, कराह, रसूलपुर और कसमर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और अन्य विभागों के कर्मी मौजूद रहे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment