Home

जिला स्तरीय दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न

हाजीपुर(वैशाली)जिले के प्रसिद्ध अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में चल रहे दो दिवसीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022- 23 विधिवत रूप से संपन्न हो गया।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार,शिक्षा विभाग वैशाली बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में जहां प्रथम दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स एवं कबड्डी में बालक एवं बालिकाओं ने U-12,U-14 तथा U-17 वर्ग में अपने किस्मत आजमाएं।वहीं आज दूसरी ओर विभिन्न प्रखंड से आए हुए प्रतिभागियों ने खो-खो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार ने कहा कि यहां से चयनित प्रतिभागियों को प्रमंडल स्तर तक का सफर तय करना है।इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और प्रमंडल स्तर पर विजयी होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन करें।यही मेरी शुभकामनाएं हैं। मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया तथा इन्होंने खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार।विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 1305 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।खेल समाप्ति उपरांत विभिन्न स्पर्धाओं में 164 प्रतिभागियों का चयन प्रमंडल स्तर के लिए किया गया है।आज की प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग खो-खो में पातेपुर को विनर तथा महुआ को रनर और बालिका वर्ग में महुआ को भी विनर तथा राजापाकर को रनर घोषित किया गया।चयनित सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।जिला खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जूरी ऑफ अपील में रविंद्र सिंह,प्रकाश कुमार सिंह,धीरज वर्मा एवं मुकेश कुमार सिंह, संयोजक/ चयनकर्ता में एथलेटिक्स में श्री मुकेश कुमार सिंह,श्री कुंदन कुमार,कबड्डी में हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, दिलीप कुमार ,खो-खो में डॉक्टर अमरेंद्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार ,फुटबॉल में रविंद्र कुमार सिंह,प्रकाश कुमार सिंह,उद्घोषणा उमेश कुमार प्रसाद सिंह एवं धीरज कुमार,मीडिया प्रभारी में विनय कुमार झा, दुर्गेश नंदन,अभिलेख संधारण /प्रमाण पत्र में धीरज कुमार वर्मा,चंद्रशेखर कुमार, राजन कुमार,सुबोध कुमार चौधरी, मधु कुमारी अल्पाहार एवं मिसलेनियस कार्य हेतु तकनीकी पदाधिकारी के रूप में प्रकाश कुमार सिंह,हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, वीर विक्रम विक्रांत,मथुरा प्रसाद,मोहम्मद कलीम आरफी, नृपेंद्र कुमार,विजय कुमार,नीलम कुमारी, सुचिता कुमारी,श्रीमती सरिता कुमारी,कुंदन कुमार,अमित कुमार सिंह,अमित कुमार,प्रवीण कुमार तथा विजय कुमार शामिल हैं।कार्यक्रम के अंत में वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी राजीव कुमार ने उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

3 weeks ago