जिला स्कूल परिसर में बने केंद्र पर व्यवस्थाओं की ली जानकारी:
किशोर किशोरियां विश्वसनीय स्रोतों से लें टीकाकरण की जानकारी:
गया(बिहार)कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। युवाओं के इस टीकाकरण अभियान का जिला एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा समय समय पर अनुश्रवण भी किया जा रहा है। इस क्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त मंयक बड़बड़े ने गुरुवार को जिला स्कूल परिसर में बनाये गये कोविड टीकाकरण केंद्र पर प्रीकॉशनरी डोज ली। साथ ही यहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से बनाये गये बूथ फॉर यूथ तथा पिंक बूथ पर टीकाकरण के कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर केयर इंडिया के टीम लीड शशिरंजन से उन्हें कोविड टीकाकरण संबंधी कार्यों से अवगत कराया। आयुक्त को इस बात की जानकारी दी गयी कि बूथ फॉर यूथ पर टीकाकरण के लिए आनेवाले युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह है। उन्हें कोविड टीकाकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की जा रही है।
कोरोना महामारी को खत्म करने में टीकाकरण जरूरी:
15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों के लिए कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लेकर उनके मन में उठने वाले कई सवालों का जवाब नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा मुहैया करायी गयी है।
जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। उनके टीकाकरण के लिए सिर्फ कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस वैक्सीन के दो डोज के मध्य न्यूनतम 28 दिनों का अंतर रखा गया है । अधिकतम 42 दिन का अंतर होना है। टीकाकरण केंद्र पर सीधे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट गंभीर नहीं होते। कुछ लोगों में सामान्य प्रतिक्रिया यानि मामूली बुखार या दर्द होता है जो 24 घंटे में स्वयं ठीक हो जाता है।
टीका लेने से पहले सामान्य नाश्ता अवश्य करें:
एनएचएम द्वारा कहा गया है कि केंद्र आने से पहले सामान्य खाना या नाश्ता अवश्य करें। टीका लगने के बाद टीकाकरण स्थल पर 30 मिनट तक प्रतीक्षा करें। यदि कोई समस्या होती है तो टीकाकरण कार्यकर्ता को बतायें। टीकाकरण के दौरान और इसके बाद एसएमएस के नियम यानि सैनिटाइजेशन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। टीकाकरण के बारे में आवश्यक जानकारी सही स्रोतों से प्राप्त करें और इससे संंबंधित अफवाहों से बचें।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment