Homeदेशबिहारविविध

समाहरणालय के कई दफ्तरों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

बेतिया:जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एनआईसी, राजस्व शाखा, जिला जन संपर्क कार्यालय, एलएईओ, जिला योजना कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, कोषागार, अल्पसंख्यक कार्यालय और विकास भवन के दफ्तरों की स्थिति देखी।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई, फाइलों और अभिलेखों के सुरक्षित रख-रखाव का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रोकड़ बही, आगत-निर्गत पंजी, कर्मपुस्त और अन्य पंजियों का विधिवत संधारण हो। सभी अधिकारी और कर्मचारी तय ड्रेस कोड में रहें। पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा।

डीएम ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूरे हों। लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो। कार्यालय संचालन में कोई ढिलाई न हो। परिसर में पेयजल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रहे। सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

निरीक्षण के दौरान भवन प्रमंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि कार्यालयों में पर्याप्त संख्या में रैक बनवाएं। समाहरणालय परिसर में प्रस्तावित भवनों के निर्माण और प्राक्कलन की स्थिति की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि विभाग से समन्वय कर निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए।

निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक अरुण प्रकाश, स्थापना उप समाहर्ता मो. अहमद अली, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार और कार्यपालक अभियंता कमलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।