Homeदेशबिहारलापरवाही

सारण तटबंध पर कटाव रोकने के काम से डीएम असंतुष्ट

मकेर:सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को मकेर अंचल के बाघाकोल पंचायत स्थित हैजलपुर गांव में गंडक नदी के कटाव से बचाव के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। यह कार्य सारण तटबंध के 46.50 किलोमीटर से 48.00 किलोमीटर तक 1500 मीटर क्षेत्र में कराया जा रहा है। इसे बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण द्वारा कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मरम्मती कार्य ठोस और सुदृढ़ तरीके से अविलंब पूरा कराया जाए। साथ ही संबंधित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया।

डीएम ने कहा कि गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने की स्थिति में हैजलपुर गांव को किसी प्रकार की क्षति न हो, इसके लिए कटाव निरोधी कार्य पूरी मजबूती से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांववासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी मकेर, थानाध्यक्ष मकेर, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे।