Home

सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

मोतिहारी(बिहार)जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में अंतर्विभागीय जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, अंचल अधिकारी और कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे। प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाले सभी एजेंडा पर विभागीय पदाधिकारी विशेष ध्यान दें। पटना से प्राप्त विभागीय पत्रों का क्रियान्वयन समय पर सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं में दो या अधिक विभागों की भागीदारी है और कोई समस्या आ रही है, तो बैठक में स्पष्ट करें। जरूरत पड़ने पर अलग से बैठक होगी। नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को सरकारी भवनों से होल्डिंग टैक्स वसूलने का निर्देश दिया गया। सरकारी कार्यालयों को नोटिस भेजकर बकाया टैक्स जमा कराने को कहा गया। निजी बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी के यहां नीलाम पत्रवाद दाखिल करने का आदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दायर मामलों की सुनवाई कर जल्द निपटारा करें। बिजली विभाग को सरकारी कार्यालयों से बकाया बिजली बिल की वसूली सुनिश्चित करने को कहा गया। डीएम ने निर्देश दिया कि बकाया बिल की सूची विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) को उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि गर्मी शुरू होते ही जिले में एईएस और चमकी बुखार के मामले बढ़ते हैं। रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है। डीएम ने निर्देश दिया कि अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर बैठक कर विकास मित्र, जीविका और आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में बताया गया कि जिले के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का संपत्ति ब्यौरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। लिपिक, स्टेनो, चालक और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित रोस्टर सामान्य प्रशासन विभाग, पटना को भेज दिया गया है। डीएम ने सामान्य शाखा प्रभारी को लंबित चरित्र प्रमाण पत्र आवेदनों का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि 12 लिपिक, 11 राजस्व कर्मचारी और तीन जनसेवकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी एक माह के भीतर इन मामलों का निपटारा करें। एचआरएमएस के नए मॉड्यूल के प्रशिक्षण पर आईटी प्रबंधक ने बताया कि प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक माध्यम से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। होमगार्ड कमांडेंट ने बताया कि अगले माह जिले में होमगार्ड की बहाली होगी। इसके लिए 474 रिक्तियां हैं। विज्ञापन जारी किया जा रहा है। फिजिकल टेस्ट मोतिहारी के गांधी मैदान और पुलिस लाइन में होगा। डीएम ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव समय पर भेजें। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसे हर हाल में पूरा करना है। अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हर सप्ताह अंचल अधिकारियों के साथ समीक्षा कर एक माह में यह कार्य पूरा कराएं। अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन ने बताया कि अंचल अधिकारियों के स्तर पर 52 अभिलेख लंबित हैं, जिनमें मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दी जानी है। डीएम ने निर्देश दिया कि संबंधित अंचल अधिकारी शीघ्र अभिलेख आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराएं। ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे में महादलित टोले न छूटें। किसी भी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले घोड़परास को मारने की शक्ति मुखिया को दी गई है। डीएम ने कहा कि जो भी आवेदन आएं, उन्हें मुखिया के पास भेजकर अनुमति लें और थाना से समन्वय कर घोड़परास का खात्मा करें। बैठक में सभी विभागों की एजेंडा वार समीक्षा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों को समय पर पूरा करें, ताकि जनता को लाभ मिल सके।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

छपरा में अंगीठी की आग से दर्दनाक हादसा:एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…

9 hours ago

बिहार के छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…

9 hours ago

योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित

50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…

10 hours ago

“टीचर ऑफ़ द मंथ” अवार्ड के लिए चयनित हुए बनियापुर के नवाचारी शिक्षक पिंटू रंजन

छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…

10 hours ago

रटने की बजाय विषय की गहराई को समझना ही सच्ची शिक्षा: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज

छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…

2 days ago

बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा खिलाड़ियों को आर्थिक सहयोग

पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…

5 days ago