साप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश
छपरा:समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक हुई। डीएम ने न्यायालय से जुड़े मामलों में सभी अधिकारियों को समय पर तथ्य विवरणी दाखिल करने का निर्देश दिया। विलंब करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

आपदा प्रबंधन के तहत मार्च 2025 तक के लंबित मुआवजा मामलों को सूचीबद्ध कर प्राथमिकता से निष्पादन कराने का आदेश दिया गया। निर्वाचन पूर्व तैयारी के तहत सभी ईआरओ और एईआरओ को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग से संबंधित रिपोर्ट भेजने को कहा गया। प्रत्येक बूथ पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप और मतदाता साक्षरता क्लब का गठन करने की कार्रवाई अभी से शुरू करने का निर्देश दिया गया।

अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने तथा वहां बुनियादी सुविधाओं की रिपोर्ट भेजने का आदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में आयोजित विशेष विकास शिविरों से पहले पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। शिविर से पूर्व डोर टू डोर संपर्क कर पात्रता के अनुसार आवेदन प्राप्त कर लाभ देने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया गया। शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया गया।

पूर्व में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित आवेदनों का त्वरित निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी जुड़े रहे।

