डीएम ने गोपालबाद और धनावांडीह जमींदारी बांध का निरीक्षण, जल्द पूरा होगा जीर्णोद्धार
नालंदा(बिहार)जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को सरमेरा प्रखंड में गोपालबाद और धनावांडीह जमींदारी बांध का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के तहत इन बांधों के जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

गोपालबाद जमींदारी बांध के जीर्णोद्धार पर 240.63 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बनने से मीरनगर और केनार पंचायत के 15,000 परिवारों को लाभ मिलेगा। करीब 75,000 की आबादी को बाढ़ से राहत मिलेगी। धनावांडीह जमींदारी बांध के जीर्णोद्धार पर 265.11 लाख रुपये की लागत आएगी। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका खत्म हो जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित थे।