Homeदेशबिहारविविध

खेल भवन और छात्रावास निर्माण की धीमी रफ्तार पर डीएम नाराज

गोपालगंज:जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने मंगलवार को निर्माणाधीन खेल भवन-सह-व्यायामशाला और बीएम हाई स्कूल परिसर में बन रहे अन्य पिछड़ा वर्ग की सौ बेड क्षमता वाले बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अब तक हुए कार्यों का जायजा लिया गया।

डीएम ने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। संवेदक को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं। तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करें। उन्होंने दोनों भवनों के नक्शे की भी समीक्षा की और पूरी जानकारी ली।

दोनों भवनों का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, सारण द्वारा किया जा रहा है। निगम के डीजीएम ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि खेल भवन में लिफ्ट और आधुनिक सुविधाएं होंगी। व्यायामशाला में आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे।

डीएम ने निर्देश दिया कि खेल भवन की बाउंड्री वॉल का निर्माण पहले पूरा कराया जाए।