डीएम ने स्टार्टअप्स और MSME को बढ़ावा देने के निर्देश
किशनगंज(बिहार)जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की।

बैठक में जिले के बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, MSME, कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण, जीविका समूहों के वित्त पोषण, पीएम रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमएफएमईए योजना और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की गहन समीक्षा हुई।
एलडीएम इंदु शेखर ने बताया कि किशनगंज जिले में वर्ष 2024-25 की तृतीय तिमाही, दिसंबर 2024 तक साख जमा अनुपात 78.33% रहा। इस खंड में एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जबकि पंजाब नेशनल बैंक का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा। जिला पदाधिकारी ने अगली बैठक से पहले 50% से अधिक उपलब्धि दर्ज करने का निर्देश दिया।
वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 79.46% रही। इस खंड में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।