डीएम ने जनता दरबार में किये कई समस्याओं का समाधान
जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित
दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने कक्ष में जनता के दरबार में आयें परिवादियों की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुना और आधे से अधिक समस्याओं का त्वरित समाधान किया और शेष फरियादियों को समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को देकर यथाशीघ्र जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। डीएम ने जनता दरबार में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग,आपूर्ति विभाग,पंचायती राज विभाग,नगर निगम, ऊर्जा विभाग,घरेलू हिंसा,भूमि विवाद आदि से संबंधित आवेदन आये। एक गरीब वृद्धा महिला को जिलाधिकारी ने अपने कर कमलों से कम्बल और साड़ी प्रदान किया।डीएम ने कहा कि बिहार सरकार की प्राथमिकता जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान है, इसलिए सभी विभागीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता की शिकायतों के निष्पादन में सर्वोच्च प्राथमिकता दें।डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,सलीम अख्तर अपर समाहर्ता आपदा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी तथा नोडल आईटी सेल पूजा चौधरी सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी उपस्थित रहे।

