सिवान:मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शनिवार को डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज तिवारी ने जिले के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल रहे।
जिला प्रशासन ने पर्व को लेकर सभी जरूरी और एहतियाती तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को समय पर अपने-अपने स्थल पर पहुंचकर जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया है। सभी अधिकारी अपने स्थल से संयुक्त फोटो जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजेंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और कानून तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। सभी अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है। वरीय अधिकारियों को पल-पल की जानकारी डीएम को देने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को आपसी समन्वय बनाकर संवेदनशील इलाकों का लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
डीएम और एसपी ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की है। जिले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 5 जुलाई से 24 घंटे काम कर रहा है। यह पर्व समाप्ति तक तीन शिफ्टों में संचालित रहेगा। किसी भी सूचना या सहायता के लिए 06154-242000 और 06154-242001 पर संपर्क किया जा सकता है।
नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता नवलीन कुमार हैं। यहां दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन और अग्निशमन दल की तैनाती की गई है। अग्निशाम पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ते को हर समय तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। जिला साइबर सेल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम 24 घंटे सक्रिय है। झूठी और भ्रामक पोस्ट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment