Homeदेशबिहारविविध

जमीन विवादों पर डीएम सख्त, 64 मामलों की सुनवाई

सिवान:शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में “जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में” कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ 64 से अधिक मामलों की सुनवाई की। सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

कई मामलों की जांच की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता सिवान सदर और संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सौंपी गई। अधिकतर आवेदन भूमि विवाद, आपसी बंटवारा, अतिक्रमण और जमीन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित थे।

डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में थाना स्तर और अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर प्राथमिकता से निपटारा किया जाए। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे इन मामलों को गंभीरता से लें।

जमीन से जुड़े मामलों की संख्या अधिक होने पर डीएम ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें। कई मामलों में वरीय पदाधिकारियों को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि दोषी कर्मी या पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजें।

डीएम ने कहा कि अधिकतर आवेदक ग्रामीण और किसान होते हैं। उन्हें सरकारी प्रक्रिया की जानकारी नहीं होती। ऐसे में अंचलाधिकारी उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करें। किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।