Homeकृषिदेशबिहारस्वास्थ्य

जिले में लंपी रोग से बचाव को घर-घर होगा टीकाकरण

सिवान:लंपी त्वचा रोग (LSD) से गोजातीय पशुओं को बचाने के लिए जिले में मंगलवार 15 जुलाई 2025 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। यह कार्य राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ASCAD योजना में किया जा रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक निजी टीकाकर्मी गांव-गांव जाकर घर-घर पशुओं को निःशुल्क टीका लगाएंगे।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कुल 2,86,500 योग्य गोजातीय पशुओं को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए हर प्रखंड में एक नोडल पदाधिकारी के साथ सभी पशु चिकित्सकों को लगाया गया है।

लंपी त्वचा रोग एक विषाणु जनित बीमारी है। यह गोजातीय पशुओं में फैलती है। इसके लक्षणों में दो से तीन दिन तक हल्का बुखार, चमड़ी पर गांठ, मुंह, श्वासनली और गले में घाव, लीम्फ नोड का बढ़ना, पैरों में सूजन, दूध में कमी, गर्भपात और नपुंसकता शामिल हैं।

यह अभियान जिले के सभी गांवों में चलाया जा रहा है।