पैग़म्बरपुर रामजानकी मन्दिर में परिणय सूत्र में बंधे वर वधु
मास्क पहन कर स्नपन्न हुई शादी की रश्मे
बनियापुर (सारण) राम जानकी मन्दिर में लाक डाउन का पालन करते सादे समारोह में धार्मिक विधि विधान के साथ दहेज मुक्त शादी स्नपन्न हुई।जहाँ सोसल डिस्टेंसिंग में रहकर वर वधु परिणय सूत्र में बंधे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पैग़म्बरपुर निवासी स्व स्वामी नाथ साह का पुत्र सुमित साह उर्फ़ ललक की शादी मढ़ौरा मुबारकपुर निवासी अवध साह की पुत्री बेवी कुमारी के साथ सम्पन्न हुई।जंहा पुरोहित कृष्णा दुबे के द्वारा धार्मिक विधि विधान के साथ वर वधु को मास्क पहनाकर शादी की सारी प्रक्रिया पूरी की गयी।शादी में मुबारकपुर से वधु पक्ष के आधा दर्जन लोग सहित वर पक्ष के एक दर्जन लोग शामिल हुए।जहा उक्त लोगों के मौजूदगी में लॉक डाउन का पालन करते सादे समारोह में सफल शादी समारोह सम्पन्न हो गया।मौके पर शिक्षक संतोष प्रसाद गुप्ता, श्रीराम साह, घनश्याम साह,शंकर साह, युवा नेता सादाब आलम मुन्नू,आशिक इकबाल सहित अन्य लोग शामिल हुए।
साईकिल से गिरने से वृद्ध की हुई मौत
बनियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के बैदौली गांव से साइकिल से घर जाने के क्रम में एक वृद्ध की मौत अचानक हो गयी है।जानकारी के मुताबिक एक वृद्ध साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि बेदौली गांव के नजदीक साइकिल को खड़ा कर वही गिर गए। जहां वृद्ध की मौत हो चुकी थी। कोरोना संक्रमण के भय से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंच शव का शिनाख्त किया। पुलिस शिनाख्त में मृतक की पहचान 70 वर्षीय पिठौरी तवकल टोला गांव निवासी बीरा राय के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम में भेजने को तैयार थी कि परिजन शव को पोस्टमॉटम में जाने से मना कर दिए। तथा अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर अपने साथ लेकर चले गए। इधर घटना को लेकर आस पास के लोग भयभीत है।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment