छपरा:सारण जिले के सिंगही गाँव के डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य को दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे कॉलेज के पत्रकारिता विभाग में सहायक प्राध्यापक हैं। छात्र जीवन में NSS से जुड़े रहते हुए उन्होंने राष्ट्रीय एकता शिविरों में भाग लिया। विश्वविद्यालय स्तर पर समाज कल्याण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई।
डॉ. आर्य ने NSS कार्यकाल के दौरान एड्स जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण संगठन के साथ मिलकर सारण जिले के गाँवों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाई। पीड़ितों के सहयोग के लिए भी काम किया।
डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य मूल रूप से डुमरी पंचायत के सिंगही गाँव के निवासी हैं। सामाजिक सरोकार, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना के लिए वे जाने जाते हैं। नई जिम्मेदारी मिलने पर कॉलेज परिवार और शिक्षा जगत में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर NSS, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व समन्वयक प्रो. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मो. जहाँगीर सहित कई शिक्षाविदों, समाजसेवियों और पूर्व NSS स्वयंसेवकों ने उन्हें बधाई दी। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में NSS नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा से जोड़ना और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। यह देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सक्रिय रूप से संचालित होता है।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment