Home

एमसीयू में मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

पूरे देश एवं समाज के हैं डॉ. अम्बेडकर : कुलपति प्रो. के.जी.सुरेश

बाबा साहब का दर्शन व दृष्टि अलग थी : अतुल तारे

भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माखनपुरम परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी.सुरेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि महापरिषद के मान. सदस्य अतुल तारे थे । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब पूरे देश एवं समाज के थे । प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि वह पहले भारतीय एवं अंत में भी भारतीय हैं । उन्होंने कहा था कि मेरी पहली पहचान भारतीय है । प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखते समय उसमें प्रावधान किया था जिससे अनुसूचित जाति जनजाति के लोग आगे बढ़ सके । प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब की समरसता की बात करते हुए कहा कि बाबा साहेब के जीवन में कई चुनौतियां आई, जिसका उन्होंने डटकर सामना किया, उन्होंने बाबा साहब को पथ प्रदर्शक बताया । कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय पत्रकारिता विश्वविद्यालय है इस कारण हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है । बाबा साहब के व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताते हुए प्रो.सुरेश ने कहा कि वह हमारे रोल मॉडल होना चाहिए । कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर विश्वविद्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल बनाया गया है, जिसका नाम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर है । प्रो. सुरेश ने कहा कि उनकी सोच, विचार, दर्शन को विश्वविद्यालय के कार्यों में क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विश्वविद्यालय की महापरिषद के मान. सदस्य एवं मुख्य अतिथि श्री अतुल तारे ने कहा कि बाबा साहब का दर्शन और व्यक्तित्व विराट था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की दृष्टि अलग थी। अपने व्याख्यान में उन्होंने फ्रांस की क्रांतिस महाभारत के रचियता वेदव्यास, रामायण के रचियता महर्षि वाल्मिकी आदि का उदाहरण देते हुए बाबा साहेब के महान कार्यों के बारे में बताया। श्री तारे ने कहा कि अब भारतीय परिपक्व हो रहे हैं और वह सही को सहीं और गलत को गलत कहने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जैसे महापुरुषों से हमें बहुत कुछ सीखना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी,अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के संयोजक श्री प्रदीप डेहरिया, सह-संयोजक श्री ज्ञानेश्वर ढोके, सेल के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

4 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

3 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago