मद्य निषेध टीम द्वारा 164 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
दरभंगा:जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध सदर के नेतृत्व में मद्य निषेध विभाग के टीम द्वारा दरभंगा जिले में अवैध शराब के परिवहन ,भंडारण एवं सेवन की रोकथाम के लिए विभिन्न स्थलों पर सघन छापेमारी एवं लगातार गश्ती किया जा रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध पुलिस के द्वारा 164.160 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ कार को जप्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध ने बताया कि जिले की विभिन्न स्थलों पर छापेमारी के क्रम में भी होम डिलीवरी करते एवं बेचते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है एवं शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण करना बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (यथासंशोधित) के अन्तर्गत अपराध है।
उन्होंने कहा कि उपर्युक्त के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।