Home

पैसे के लालच में यूट्यूबर बना शराब तस्कर,प्रेस लिखी गाड़ी से सारण में 25 लाख का शराब बरामद

सारण(बिहार)गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने प्रेस लिखे कार से 25 लाख का विदेशी शराब बरामद किया है। कार में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक यूट्यूबर भी शामिल है। उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के सोनहो चौक पर गोपालगंज की तरफ से आ रही एक बोलेरो को जब रोककर जांच की गयी तो उसमें रखे विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में परसा थाना क्षेत्र के बंदी छपरा गांव के पंकज कुमार भी शामिल है जो यूट्यूबर है और जिसने गाड़ी पर प्रेस लिख रखा था। गाड़ी पर प्रेस लिखकर वह इसकी आड़ में शराब तस्करी का काम करता था।

पैसे की लालच उसे लग चुकी थी इसलिए वो यह काम लगातार कर रहा था लेकिन आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने बताया कि वह लालच में पड़ गया था और इसी लालच के चक्कर में वह शराब तस्कर बन गया। उसने बताया कि वह एक कार्यक्रम की रिकार्डिंग करने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर गया हुआ था लेकिन कार्यक्रम स्थगित होने के बाद वह लौट रहा था तब उसके साथ पटना निवासी एक युवक भी था जिसने उसे 20 हजार रुपये का लालच दिया जिसे उसने स्वीकार कर लिया लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उसे शराब के साथ पकड़ लिया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य गाड़ी जो प्रेस लगी कार के साथ चल रही थी वह मौके से गाड़ी को लेकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन तेज गति के कारण गाड़ी को लेकर भागने के क्रम में कई जगह उसने धक्का मारा लेकिन पीछा कर रही गाड़ी के दबाव में उसने गाड़ी छोड़ दिया और फरार होने में सफल रहा। बहरहाल दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इसके गिरोह में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार यूट्यूबर ने फरार शराब तस्कर को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है उसका कहना है कि उसे अपने साथी का नाम नहीं पता है। जो आश्चर्य की बात है। जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रेस की आड़ में शराब की तस्करी का खेल लम्बे समय से जारी था। शराब के साथ पकड़े गए दूसरे शख्स की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बलीगांव गांव के चंदेश्वर राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

5 days ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

2 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

3 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago